234 newly trained soldiers take oath of service at Punjab Regimental Center
234 newly trained soldiers take oath of service at Punjab Regimental Center

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में 234 नव प्रशिक्षित जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

रामगढ़, 09 जनवरी (हि.स.) । पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहारी ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को भव्य कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समारोह में सेंटर के वाइएस कोर्स-163 के कुल 234 नवप्रशिक्षित जवानों ने भाग लिया। जवान पवित्र श्रीमदभागवत गीता व गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के समक्ष मरते दम तक देश व रेजीमेंट के लिए सेवा करने की कसम खाकर भारतीय सेना के सिपाही बने। शपथ अधिकारी ने सभी जवानों को शपथ दिलाई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। कसम खाने के बाद जवानों ने रेजिमेंट के अलंकृत बैंड की धुन के साथ कदम ताल मिलाकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया। कसम परेड समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी नवप्रशिक्षित जवानों को भारतीय सेना में पहला कदम रखने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी ने आज उम्दा दर्जे का परेड का प्रदर्शन किया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। आज से सभी दुनिया भर में मशहूर भारतीय सेना के सबसे अलकृंत रेजिमेंट का हिस्सा बन गए हैं। सर्वश्रेष्ठ जवानों को किया गया सम्मानित प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चार जवानों को सम्मानित किया गया। इसमें फायरिंग में प्रथम स्थान सिपाही विजन सिंह, बीपीईटी में प्रथम सिपाही हरमीत सिंह, ड्रिल में प्रथम स्थान सिपाही मनीष, ओवरऑल बेस्ट प्रथम स्थान रहे सिपाही तरुण कुमार को मुख्य अतिथि ने मोमेंटो और बेच लगाकर सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in