225-elderly-and-five-youth-vaccinated-in-corona-vaccination-campaign
225-elderly-and-five-youth-vaccinated-in-corona-vaccination-campaign

कोरोना टीकाकरण अभियान में 225 बुजुर्गों और पांच युवाओं को लगा टीका

रामगढ़, 14 मार्च (हि.स.)। जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में जिले के 225 बुजुर्गों और 5 युवाओं को टीका लगाया गया है। सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी ने बताया कि जिले में बनाए गए 8 टीकाकरण केंद्रों पर रविवार को कुल 33 स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स को बेटी का लगाया गया। 60 वर्ष से अधिक आयु के 225 बुजुर्गों को, 45 वर्ष से अधिक आयु के 5 लोगों को कोरोना के टीके का पहला डोज़ लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 125 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया गया। गौरतलब है कि टीकाकरण अभियान में अब तक रामगढ़ जिले के कुल 12001 लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 5487 स्वास्थ्य कर्मियों, 4249 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक आयु के 2077 बुजुर्गों, 45 वर्ष से अधिक आयु के 145 लोगों को कोरोना के टीके का पहला डोज़ लगाया गया है। 4221 स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in