22-cyber-criminals-arrested-with-32-mobiles-from-deoghar
22-cyber-criminals-arrested-with-32-mobiles-from-deoghar

देवघर से 32 मोबाइल के साथ 22 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर, 02 मार्च(हि. स.)। पुलिस ने जिले के बुढई थाना अंतर्गत दरवे गांव करो थाना के धनियाडीह गांव, पाथरोल थाना के बुढिकुरा गांव ,जसोबांध, मधुपुर थाना के कॉलेज मोड़, व सारठ थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव में छापेमारी कर कुल 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 32 मोबाइल, 59 सिम कार्ड , 12 पासबुक, 02 चेक़बुक, 11 एटीएम, भी बरामद किया है। एसपी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रों में साइबर अपराधी फिर सक्रिय हो गये हैं। सूचना पर साइबर डीएसपी नेहा बाला की अगुवाई में छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी कर कुल 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सीताराम मंडल , अशोक मंडल, छोटू कुमार मंडल, मिथलेश मंडल, रामप्रसाद मंडल, सुरेश मंडल, रामजीत मंडल, उपेंद्र मंडल, महेंद्र मंडल, मुन्ना यादव, अजय यादव, संदीप यादव, भरत दास, महेंद्र दास, प्रवीण दास, संतोष यादव, धर्मेंद्र यादव, हलधर यादव, बसंत कुमार मंडल, जाहिद अख्तर, विवेक दास और पंकज दास शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in