21-people-donated-blood-in-the-camp-of-marwari-yuva-manch
21-people-donated-blood-in-the-camp-of-marwari-yuva-manch

मारवाड़ी युवा मंच के शिविर में 21 लोगों ने किया रक्तदान

लोहरदगा, 20 जून (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच लोहरदगा व मारवाड़ी युवा मंच महिला एकता शाखा ने संयुक्त रुप से चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के सभागार भवन पर रक्तदान शिविर लगाया। मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कोविड 19 के सभी नियमों के पालन करते हुए 21 दानदाताओं ने रक्तदान किया। एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने कहा की कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। सभी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यह वैक्सीन से कोरोना के बीमारी से लड़ने में कारगर है और इससे कोई घबराने की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज आज यह रक्तदान का आयोजन कर बहुत ही पुण्य का कार्य किया। रक्त का दान करने से शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है। लोगों को समय-समय पर रक्तदान करनी चाहिए। रक्तदान से किसी की जान भी बच सकती है। रक्तदान कार्यक्रम में मीना बंका, निशांत सर्राफ, प्रीति बंका, शिल्पी पोद्दार, रेखा बंका, अंजली सर्राफ, पूजा बंका, मंजू मोदी, तृषा बंका, मनीष राजगढ़िया, चंदन राजगढ़िया, रोमिल बंका, विवेक सोनी, अमित बंका, रितेश कुमार बंका, दुर्गेश पोद्दार, अंकित भारतिया, राजकुमार उरांव, अविनाश किंडो, राकेश सोनी, उज्जवल पोद्दार ने रक्तदान किया। हिन्दुस्थान समाचार / गोपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in