20th-sub-junior-national-wushu-competition-concludes
20th-sub-junior-national-wushu-competition-concludes

20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता सम्पन्न

रांची, 25 मार्च (हि. स.)। मणिपुर की टीम ने गुरुवार को सम्पन्न हुए 20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप खिताब अपनी झोली में डालने में कामयाबी हासिल की। मध्यप्रदेश को द्वितीय एवं तमिलनाडु की टीम को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। झारखंड की टीम को 14 पदक मिले। जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर एवं 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित होकर पूरे भारत से आये खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल कभी नहीं हारता और न ही खिलाड़ी हारता है। मेरी जिंदगी में रनरअप का बहुत महत्व है आज जो हारेगा वही जीतेगा। विजय उसी की होगी। इसलिए अपने लक्ष्य की तरफ लगे रहना होगा। उन्होंने कहा कि खेल ही अनुशासन सिखाता है। अनुशासन से ही खिलाड़ी की पहचान बनती है। झारखंड की मिट्टी में खिलाड़ी पैदा होता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सीधी नियुक्ति में इस खेल से छह खिलाड़ियों को नौकरी मिली। उम्मीद है कि इस खेल से और खिलाड़ी आगे आयेंगे। राज्य के साथ-साथ देश नाम रौशन करेंगे। इस अवसर पर डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक और डीएवी कपिलदेव स्कूल कडरु के प्राचार्य एमके सिन्हा, आचार्यकुलम स्कूल नामकुम के स्वामी दिव्यदेव एवं प्राचार्या सुजाता कौर, भारतीय बुशु फेडरेशन के सीईओ सुहेल अहमद, मनीष कक्कड़, शम्भू सेठ, पीएन आजाद, उदय साहू, फेडरेशन के कोषाध्यक्ष शिवेन्द्र दुबे, शैलेन्द्र दुबे आदि ने खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर कई अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी, तकनीकी अधिकारी, आफिसियल को मोंमेंटों देकर सम्मानित किया गया। चंचल भट्टाचार्य ने धन्यबाद ज्ञापन किया। इस प्रतियोगिता में झारखंड की टीम कुल 14 पदक जीते। जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर एवं 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। जिसमें देव कुमार बेदिया ने गोल्ड, त्रिवेणी मिंज सिल्वर, प्रतिमा कुमारी, अलका कुमारी, निकिता कुमारी, अंशु कुमारी, नैयर शान अहमद, आरना बहल, अंशु कुमारी, उज्जवल पाल , रोशनी उरांव, अनमोल सिंह, रोहित कुमार महतो और फनी भूषण ने ब्रॉन्ज जीता। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in