20 out of 24 girls airlifted from Coimbatore will get appointment letters
20 out of 24 girls airlifted from Coimbatore will get appointment letters

कोयंबटूर से एयरलिफ्ट हुईं 24 में से 20 बच्चियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

रांची, 28 दिसम्बर(हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर श्रम विभाग तथा फिया फाउंडेशन, एसीसी सीमेंट तथा आसरा संस्था के सहयोग से तमिलनाडु के कंपनी में काम कर रहे 24 बच्चियां जिन्हें एयरलिफ्ट कर राज्य-जिला वापस लाया गया था। उनमें से 20 बच्चियों ने सोमवार को चाईबासा परिसदन में राज्य की महिला, बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा तथा जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु से मुलाकात की। मुलाकात के उपरांत सभी 20 बच्चियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ वाहन से रांची रवाना किया गया, जहां इन सभी लड़कियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सरकार गठन के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नवस्थापित वैलेंसिया एप्पल टेक्सटाइल कंपनी का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उक्त अवसर पर जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, परियोजना निदेशक आईटीडीए सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि यह काफी हर्ष की बात है कि हमारी जो बच्चियां तमिलनाडु में प्रताड़ित की गई थी तथा राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देश में सभी को एयरलिफ्ट करा कर वापस अपने राज्य में लाया गया है। उन सभी को सरकार गठन के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जॉब ऑफर लेटर दिया जाएगा तथा जिस कंपनी का नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। वह कंपनी रांची में ही अवस्थित है तथा जनवरी माह से ही कंपनी का कार्य प्रारंभ होने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in