17-thousand-farmers-of-pakur-will-get-loan-waiver
17-thousand-farmers-of-pakur-will-get-loan-waiver

पाकुड़ के 17 हजार किसानों का होगा ऋण माफ

पाकुड़,19फरवरी(हि.स.)। जिला प्रशासन किसानों के ऋण माफी योजना को लेकर रेस हो गया है। इस बाबत अब तक 17 हजार किसानों को चिन्हितिकरण किया जा चुका है, जिसके तहत 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ किया जाएगा।जिला कृषि पदाधिकारी मुनेन्द्र दास ने बताया कि स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटि ने अब तक कुल 5256किसानों की सूची उपलब्ध करा दी है।सूची में दर्ज किसानों से सीएससी में जाकर अपना आधार लिंक कराने तथा एक रूपया टोकन मनी जमा करने को कहा जा रहा है।उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों तथा कृषक मित्रों को गंभीरता से पहल करने का निर्देश दिया गया है।ताकि एक भी लाभुक न छूटे। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2020 के पहले तक ऋण लेने वाले किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।साथ ही बताया कि पाकुड़िया प्रखंड के किसान खलील अंसारी का ऋण माफी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज कर इसकी शुरुआत कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in