165-lakh-beneficiaries-of-palamu-district-received-pension
165-lakh-beneficiaries-of-palamu-district-received-pension

पलामू जिले के 1.65 लाख लाभुकों को मिला पेंशन

मेदिनीनगर, 28 मई (हि.स.)। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले के विभिन्न पेंशन योजनाओं के कुल एक लाख 65 हजार 426 लाभुकों के खातों में मई माह तक का पेंशन निर्गत किया जा चुका है। जिले में अब किसी पेंशनधारी के पेंशन का बकाया नहीं है। उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि लाभुकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए ससमय उनका पेंशन निर्गत कर दिया गया है।उपायुक्त ने पेंशनधारियों को पैसे की निकासी करते वक्त शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही पैसे की निकासी करें। रंजन ने कहा कि यदि किसी लाभुक को किसी भी प्रकार के पेंशन संबंधी कोई परेशानी हो तो संबंधित प्रखंड व अंचल कार्यालय में जानकारी दे सकते हैं। संबंधित पदाधिकारी के द्वारा शिकायत का निपटारा किया जाएगा। समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष ने बताया कि इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 85 हजार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 11 हजार 579, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन के 1494, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना के 2839, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के 6544, मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 50 हजार 754, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंवन प्रोत्साहन योजना के 6922 व एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्तियों के लिए राज्य सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 294 लाभुकों को भुगतान किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in