135-kg-opium-and-one-quintal-doda-recovered-one-arrested
135-kg-opium-and-one-quintal-doda-recovered-one-arrested

13.5 किलो अफीम व एक क्विंटल डोडा बरामद, एक गिरफ्तार

खूंटी, 31 मार्च(हि.स.)। अड़की थाना अंतर्गत माइलपीडी गांव में गत मंगलवार को जिला पुलिस तथा एसएसबी 26 बटालियन द्वारा चलाए गए संयुक्त छापामारी अभियान में 13 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम तथा 95 किलो 500 ग्राम अफीम का डोडा बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस ने गांव के ही नियारण मुंडू ।।(40) तस्कर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने बुधवार शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसडीपीओ ने बताया कि एसपी आशुतोष शेखर को यह गुप्त सूचना मिली थी कि अड़की के माइलपीडी गांव में तस्करों द्वारा अवैध अफीम को छुपाकर रखा गया है, जिसे तस्कर अन्यत्र भेजने की कवायद में जुटे हैं। इस सूचना पर एसपी ने खूंटी एसडीपीओ तथा एसएसबी 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में एक संयुक्त छापामार दल का गठन कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था। निर्देश के आलोक में छापामार टीम ने माइलपीडी गांव में छापामारी कर गिरफ्तार नियारण मुंडू के घर से बड़ी मात्रा में अफीम तथा अफीम का डोडा बरामद कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in