100-people-took-the-vaccine-in-the-vaccination-camp-of-birsa-college
100-people-took-the-vaccine-in-the-vaccination-camp-of-birsa-college

बिरसा काॅलेज के वैक्सीनेशन कैंप में 100 लोगों ने लिया टीका

खूंटी, 14 जून (हि.स.)। स्थानीय बिरसा महाविद्यालय में सोमवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सहयोग से आयोजित शिविर में 100 से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लिया। शिविर का उद्घाटन काॅलेज की प्रभारी प्रार्चार्या एन मुरूम व सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया। जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि यह कैम्प क्षेत्र के लोगों में जागृति लाने में मिल का पत्थर साबित होगा। महाविद्यालय में विभिन्न दूरस्थ इलाकों के छात्र छात्राएं यहां पढ़ने आती हैं, वे खुशी से टीका ले रहे हैं। अवश्य ही उनके घरवाले भी प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा क इसे लोगों में जागृति आयेगी। मनोज कुमार ने कहा कि जीवन रक्षा के लिए कोरोना का टीका लेना 18 से अधिक उम्र के हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in