(अपडेट )रांची: अपर बाजार में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के बाद हंगामा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
(अपडेट )रांची: अपर बाजार में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के बाद हंगामा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

(अपडेट )रांची: अपर बाजार में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के बाद हंगामा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

रांची, 05 नवम्बर(हि.स.)। रांची के अपर बाजार के रंगरेज गली स्थित शिव मंदिर के शिवलिंग को गुरुवार को एक असामाजिक तत्व व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ देर के बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई। उसके बाद दुकानदार सहित काफी लोग जमा हो गये और धार्मिक नारा लगाते हुए हंगामा करने लगे। जानकारी मिलते ही सांसद संजय सेठ, पूर्व मंत्री सीपी सिंह, विहिप, आरएसएस, बजरंग दल हिंदू जागरण मंच सहित कई हिंदू संगठन के लोग भी वहां पहुंच गये। लोग आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही सिटी एसपी सौरभ, सिटी डीएसपी अमित सिंह, साइबर डीएसपी यशोधरा, कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार पहुंचे। हंगामा को देखते हुए अतिरिक्त बल बुला लिया गया था। रंगरेज गली घंटो छावनी में तब्दील रहा। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। क्या है मामला अपर बाजार के दुकानदारों ने बताया कि सुबह मंदिर में पूजा करने के बाद उस शिव मंदिर के पुजारी निकले ही थे, उसी समय एक युवक आया और पत्थर उठा कर शिवलिंग पर मार कर तोड़ दिया। पहली बार में शिवलिंग को कुछ नहीं हुआ तो दूसरी बार उसने पत्थर मारा, जिससे शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में लगभग दो घंटे बाद जब पुजारी वहां पहुंचे तो उन्होंने शिवलिंग क्षतिग्रस्त देखा तो दुकानदारों को इसकी जानकारी दी। बाद में मंदिर के सामने आर्युवेद दवा के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को साइबर डीएसपी यशोधरा, कोतवाली थाना प्रभारी ने देखा। जिसमें एक युवक पत्थर मार कर शिव लिंग को तोड़ने के बाद रंगरेज गली होते हुए पुस्तक पथ की ओर जाते हुए दिख रहा है। रंगरेज गली की दुकान नौ बजे की बाद ही खुलती है। इसलिए अपर बाजार के दुकानदारों को थोड़ी देर से जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद दुकानदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विहिप, आरएसएस , हिंदू महासभा, रांची जिला दुर्गा पूजा समिति व अन्य हिंदू संगठन के लोगों ने दुकानदारों का साथ दिया और शीघ्र आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। सिटी एसपी सौरभ ने लोगों को 24 घंटे के अदंर आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हंगामा करने पर पुलिस विधि-व्यवस्था संभालने में लगी रहेगी। पुलिस को समय देंगे तभी तो आरोपित की गिरफ्तारी संभव है। पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि डेंटराइट के नशे में मजा लेने के लिए उस युवक ने ऐसा किया है। इस दौरान विहिप, आरएसएस के भैरव सिंह, भाजपा के केके गुप्ता, शक्ति रामायण सिंह , जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक पुरोहित, महावीर मंडल के सदस्य सहित कई पहुंचे थे। हंगामा के बाद अपर बाजार की दुकाने बंद करायी गयी। हंगामा के बाद अपर बाजार की दुकानों को सभी हिंदू संगठनों के सदस्यों ने जुलूस की शक्ल में बंद करा दिया। हालांकि कई दुकानदारों ने घटना के विरोध में स्वत: दुकान बंद कर दिया था। तीन बजे तक दुकानें बंद रही। उसके बाद कुछ दुकाने खोल दी गयी थी, हालांकि रंगरेज गली में काफी संख्या में ग्राहक पहुंच भी रहे थे। बाद में दिन के दो बजे के करीब शिवलिंग स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया। उसके बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया। उस दौरान तक काफी हद तक मामला शांत हो गया था। हालांकि वहां पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in