(अपडेट )केनरा बैंक का लॉकर नहीं काट सके चोर, बौखला कर सीसीटीवी कैमरे और अलार्म को तोड़ा
(अपडेट )केनरा बैंक का लॉकर नहीं काट सके चोर, बौखला कर सीसीटीवी कैमरे और अलार्म को तोड़ा

(अपडेट )केनरा बैंक का लॉकर नहीं काट सके चोर, बौखला कर सीसीटीवी कैमरे और अलार्म को तोड़ा

रांची, 02 नवम्बर(हि.स.)। नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडिह सुशीला इंक्लेव स्थित कैनरा बैंक का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने चोरों ने चोरी का प्रयास किया । लेकिन वह सफल नहीं हो सके। चोर गैस कटर से शटर काटकर बैंक के अंदर तो प्रवेश कर गए लेकिन बैंक में रखें लाॅकरो को काटकर पैसे निकालने में उन्हे सफलता नहीं मिली। चोरों ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अलार्म को तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार , थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे एवं छानबीन की । मामले में मोरहाबादी निवासी शाखा प्रबंधक नीतू कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में शाखा प्रबंधक ने बताया कि शनिवार को बैंक बंद करके सभी चले गए थे। सोमवार की सुबह सवा छह बजे पास स्थित ओरोमा रेस्टोरेंट के मालिक मनोज कुमार महतो ने सूचना दी कि बैंक का शटर कटा हुआ है। पुलिस की उपस्थिति में बैंक की जांच की गयी। जांच में पाया कि चोरों ने पैसे के लाॅकरो को काटकर पैसे निकालने का प्रयास किया है । लेकिन वह सफल नहीं हो सकें। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड दिया और अलार्म को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की रही है। बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथी थाना प्रभारी को क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in