देवघऱ, 24 जुलाई (हि.स.) शुक्रवार को मधुपुर कॉलेज के मुख्य द्वार पर एन.एस.यू.आई. के जिला अध्यक्ष नसीम हुसैन के नेतृत्व में यू.जी.सी. द्वारा जारी की गयी गाइड्लाइन्स को जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला अध्यक्ष ने बताया कि UGC की नई गाइडलाइन के द्वारा UG एवं PG के फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को इस कोरोना की वैश्विक महामारी में भी परीक्षा देने के लिए मज़बूर किया जा रहा हैं. जबकि आज पूरे देश में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या तकरीबन 13 लाख हो चुकी हैं और लगातार संक्रमण दिन बा दिन तेजी से बढ़ते भी जा रहा हैं. NSUI द्वारा केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मांग की गयी है की जो छात्र विरोधी गाइड्लाइन्स लाई गई हैं उसे जल्द से जल्द वापस लें अन्यथा NSUI आगे भी इसके विरोध में प्रदर्शन करते रहेगी. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित फिरदोस आलम, मुकेश यादव, अटल मिश्रा, रवि रजक, जावेद खान, मोहम्मद साकिब सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें. हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in