हीरानगर से चुनावी मैदान में कूदे आजाद उम्मीदवार कमल कांत
हीरानगर से चुनावी मैदान में कूदे आजाद उम्मीदवार कमल कांत

हीरानगर से चुनावी मैदान में कूदे आजाद उम्मीदवार कमल कांत

कठुआ, 25 नवंबर (हिं.स.)। जिला विकास परिषद के चुनावों को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज हो रही है। हीरानगर क्षेत्र से इस बार मुकाबला दिलचस्प होना वाला है। भाजपा के बाद एक और अन्य आजाद उम्मीदवार कमल कांत (गज्जू पंडित) ने चुनावी मैदान में ताल ठोकी है। कांत ने अपना नामांकन दर्ज करवाने के साथ ही क्षेत्र के विकास को गति देने का भी दावा किया है। इससे पहले कूटा से एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। गज्जू पंडित ने कहा कि वे इन चुनावों में बड़े बड़े मुद्दों की बात नहीं करने वाले। यह चुनाव हीरानगर के विकास को लेकर हैं इसीलिए वे इलाके के विकास को ही तवज्जो देंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। घाटी के औद्योगिक क्षेत्र में वे 50 प्रतिशत हीरानगर के युवाओं को रोजगार दिलवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं और जमीनी स्तर के लोगों के काम करवाने को लेकर हरदम तैयार रहेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे राजनीतिज्ञों के बहकावे में न आएं। जिन लोगों ने आज तक कुछ नहीं किया, वे लोग अब इन चुनावों के बाद आखिर क्या करेंगे। इसीलिए जनता समझदारी से मतदान करे और हीरानगर के विकास को गति देने के लिए सही नुमाइंदगी का चुनाव करे। हिंदुस्थान समाचार/सचिन/बलवान।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in