हल्की बारिश व पहाड़ों पर बर्फवारी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी
हल्की बारिश व पहाड़ों पर बर्फवारी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी

हल्की बारिश व पहाड़ों पर बर्फवारी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी

उधमपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। गत दो दिनों से जारी रूक-रूक कर बारिश व पहाड़ों पर बर्फवारी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। वहीं इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है तथा लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। बुधवार को भी पूरा दिन तेज बर्फीली हवाएं चलती रही तथा रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा है, इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया। कई स्थानों पर यूईईडी विभाग द्वारा करवाया जा रहे सीवरेज कार्य के कारण उक्त स्थानों पर कीचड़ ही कीचड़ फैल गया, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर ठंडक बढ़ने के कारण कोरोना मामलों में बढ़ौतरी होने की आशंका जताई जा रही है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने हेतु कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने हेतु कदम उठाएं तथा बाजारों में जाकर लोगों को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। गत दिन नगर परिषद ने इसको लेकर एक अभियान भी चलाया था तथा मास्क न पहनने वालों से 500 व 1000 रूपए जुर्माने के रूप में बसूले गए थे। ठंड से बचने हेतु लिया अलाप का सहारा जारी रूक-रूक कर बारिश एवं पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी के उपरांत सर्दी में हुई बढ़ौतरी से बचने हेतु विभिन्न स्थानों पर शहर वासी अलाप का सहारा लेते देखे गए। वहीं दूसरी ओर बिजली उपकरणों की मांग में बढ़ौतरी देखने को मिली तथा शहरवासी रूम हीटर व अन्य सामान खरीदते नजर आए। 26 तक मौसम खराब रहने को देखते हुए जिला प्रशासन ने उठाए जरूरी कदम मौसम विभाग की माने तो अभी ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ सकता है, क्यांेकि 26 नवम्बर तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान मैदानी इलाकों में भारी बारिश तथा पहाड़ों पर भारी बर्फवारी होने की उम्मीद है। वहीं प्रशासन ने भी मौसम के खराब होने को देखते हुए जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं तथा सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं। बिजली ने पूरा दिन खेली आंख मिचैली जैसे-जैसे ठंड में बढ़ौतरी हो रही है वैसे-वैसे विद्युत सप्लाई वाधित होना शुरू हो गई। आज भी पूरा दिन बिजली आंख मिचैली खेलती रही। जिससे शहर वासी काफी परेशान नजर आए। कई स्थानों पर तेज हवाओं के कारण विद्युत सप्लाई कई घंटे ठप्प रही। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in