सुरक्षाबलों ने सोपोर मंे आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर चलाया तलाशी अभियान
सुरक्षाबलों ने सोपोर मंे आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर चलाया तलाशी अभियान

सुरक्षाबलों ने सोपोर मंे आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर चलाया तलाशी अभियान

सोपोर 21 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के सोपोर के बोमई गांव में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया है। फिलहाल अभी तक वहां से मुठभेड़ की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार सुरक्षबालों द्वारा फिलहाल गांव के आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है। इसके बाद लोगों के घर-घर जाकर तलाशी ली जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सोपोर के गांव बोमई में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर सेना की 22 आर.आर, सोपोर पुलिस और बीएसएफ की 179 बटालियन के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। सुरक्षाबलों द्वारा अभी तक गांव के बाहरी इलाकों को खंगाला जा रहा है। इसके बाद घर-घर तलाशी ली जाएगी। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in