सीआरपीएफ ने की स्वच्छता पखवाड़़े की शुरूआत
सीआरपीएफ ने की स्वच्छता पखवाड़़े की शुरूआत

सीआरपीएफ ने की स्वच्छता पखवाड़़े की शुरूआत

जम्मू, 01 दिसंबर (हि.स.)। ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, बनतालाब परिसर में मंगलवार को ’’स्वच्छता पखवाड़े’’ की शुरूआत की गई। यह पखवाड़ा एस.पी. सिंह, उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में 15 दिसंबर तक संचालित किया जायेगा। इस स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत में आज सुमित वर्मा, उप कमाण्डेंट द्वारा ग्रुप केन्द्र के राजपत्रित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को ’’शपथ’’ दिलवाई गई एवं उपस्थित सभी को ’’स्वच्छता’’ को अपने दैनिक जीवन में बनाये रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि जिस तरह स्वर्गीय महात्मा गांधी जी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर भारत को आजाद कराया ठीक उसी तरह अब हमारा कर्तव्य है कि हम गंदगी को दूर करके भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगें। इस स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रतिदिन जवानों के बैरक, शौचालय, पारिवारिक आवास के आस-पास, क्वार्टर गार्ड, जवानों के मैस-रसोई घर, मुख्य कार्यालय, परिवहन स्थल, स्टोर एवं कैम्प परिसर के गेट के बाहर पब्लिक स्थान तथा केन्द्रीय विद्यालय के आस-पास के इलाके को सॉफ किया जायेगा। साथ ही 02 दिसंबर को इस कैम्प परिसर के जवानों एवं केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा कैम्प आवास परिसर में ’’रोड-मार्च’’ भी आयोजित कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त 04 दिसंबर को स्वच्छता पखवाड़े से संबंधित विडियो भी जवानों एवं उनके परिवारों को दिखाई जायेगी। कैम्प परिसर को सॉफ-सुथरा बनाये रखने के लिए कैम्प के मुख्य द्वार के अन्दर-बाहर एवं कैम्प के मुख्य-मुख्य स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े-बड़े बैनर भी लगायें गए हैं। एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक संचालित इस ’’स्वच्छता पखवाड़े’’ का सफल आयोजन ग्रुप केन्द्र बनतालाब के एस.पी. सिंह, उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में किया जा रहा है। साथ ही ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, बनतालाब के राजेष कुमार, उप कमाण्डेंट, दिगम्बर सिंह, सहायक कमाण्डेंट, उदयवीर सिंह, सहायक कमाण्डेंट एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों तथा कैम्प परिसर में रहने वाले परिवारों द्वारा ’’स्वच्छता पखवाड़े’’ में बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in