सीआरपीएफ की 6 बटालियन द्वारा गुरू नानक देव जी का 551वां प्रकाशोत्सव उत्साह एवं धूमधाम से मनाया
सीआरपीएफ की 6 बटालियन द्वारा गुरू नानक देव जी का 551वां प्रकाशोत्सव उत्साह एवं धूमधाम से मनाया

सीआरपीएफ की 6 बटालियन द्वारा गुरू नानक देव जी का 551वां प्रकाशोत्सव उत्साह एवं धूमधाम से मनाया

उधमपुर/कटडा, 30 नवम्बर (हि.स.)। सिख धर्म के पहले गुरू नानक देव जी की जयंती हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। दीपावली के 15 दिन बाद आने वाली कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही गुरू नानक जयंती मनायी जाती है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 6 बटालियन द्वारा गुरूद्वारा में सुबह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी के द्वारा शब्द कीर्तन किया गया तथा गुरू नानक जी के उपदेशों गुरूवाणी का पाठ किया गया। बटालियन में लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड-19 के बचाव जैसे सामाजिक दूरी एवं फेस मास्क इत्यादि का पूरा ध्यान रखा गया। इस अवसर पर कमांडैंट जितंेद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि गुरू नानक जी की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है, क्योंकि नानक देव जी ने कुरीतियों और बुराइयों को दूर कर लोगों के जीवन में नया प्रकाश भरने का कार्य किया था। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अपने पारिवारिक जीवन और सुख का ध्यान न करते हुए दूर-दूर तक यात्राएं की और लोगों के मन में बस चुकी कुरीतियों को दूर करने की दिशा में काम किया। उन्होंने बताया कि गुरू नानक जी ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में लगा दिया। उन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान, ईरान और अरब देशों में भी जाकर उपदेश दिए। गुरू नानक जी सिख समुदाय के संस्थापक और पहले गुरू थे। उन्होंने ही सिख समाज की नींव रखी। उन्हें नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह कहकर भी पुकारा जाता है। वहीं लद्दाख और तिब्बत में उन्हें नानक लामा कहा जाता है। इस अवसर पर बटालियन के कमाण्डैंट जितेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा बटालियन के सभी अधिकारियों जवानों एवं उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दी तथा कामना की कि सभी लोग गुरू नानक देव जी के उपदेशों का अनुसरण करें व शांति सद्भाव व प्रेम से सुखपूर्वक रहें। इस अवसर पर बटालियन के नरेंद्र कुमार सारण द्वितीय कमान अधिकारी, बिजेंद्र सिंह रावत एवं अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधनस्थ अधिकारी एवं अन्य जवान भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in