सलाहकार बसीर खान ने मुगल गार्डन के लिए ‘‘यूनेस्को हेरिटेज टैग’ हेतु एकजुट प्रयास करने के लिए दिए निर्देश
सलाहकार बसीर खान ने मुगल गार्डन के लिए ‘‘यूनेस्को हेरिटेज टैग’ हेतु एकजुट प्रयास करने के लिए दिए निर्देश

सलाहकार बसीर खान ने मुगल गार्डन के लिए ‘‘यूनेस्को हेरिटेज टैग’ हेतु एकजुट प्रयास करने के लिए दिए निर्देश

श्रीनगर, 24 सितम्बर (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार बसीर अहमद खान ने गुरूवार को एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूनेस्को के धरोहर स्थलों जैसे मुगल गार्डन को विख्यात करने हेतु सुनियोजित डोजियर तैयार करने को कहा। बैठक में पर्यटन विभाग के सचिव, फूलों की खेती के आयुक्त सचिव विभाग, निदेशक, अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय, आयुक्त श्रीनगर नगर निगम, उपकुलपति झील और जलमार्ग विकास प्राधिकरण, निदेशक पर्यटन कश्मीर, निदेशक फूलों की खेती कश्मीर और मुख्य नगर नियोजक श्रीनगर ने भाग लिया। बैठक में सलाहकार ने संबंधितों को एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया ताकि एक सुनियोजित डोजियर तैयार किया जाए जो यूनेस्को हैरिटेज टैग मुगल गार्डन के लिए होगा। उन्होंने कहा कि ये उद्यान हमारी विरासत का हिस्सा है और हमें किसी भी कीमत पर इसे संरक्षित करना होगा। बैठक में सलाहकार ने मुगल उद्यानों का अत्यधिक ऐतिहासिक महत्व बताते हुए कहा कि विश्व धरोहर स्थलों की यूनेस्को सूची में उनका शिलालेख इन उद्यानों के लिए बहुत ही आवश्यक अंतर्राष्ट्रीय आकर्षण और प्रशंसनीय होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभागों को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में इन प्रतिष्ठित उद्यानों के लिए एक स्थान को सुरक्षित करने के अपने प्रयासों को नवीनीकृत किया जाना चाहिए। सलाहकार ने मुगल गार्डन को युनेस्को हैरिटेज टैग लगाये जाने पर जम्मू और कश्मीर ने पर्यटन क्षेत्र में बढावे का कारण भी बताया। बैठक के दौरान कश्मीर में शालीमार, निशात, परी महल, अचबल और वेरीनाग के विरासत स्थलों के संरक्षण और संवर्धन के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। बैठक के दौरान डोजियर की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न विभागों से विभिन्न सुझाव भी लिए गए ताकि एक बेहतर डोजियर तैयार किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in