सरकार से मिलने वाला मानदेय होगा गरीबों के उत्थान के लिए इस्तेमाल-अनु डोगरा
सरकार से मिलने वाला मानदेय होगा गरीबों के उत्थान के लिए इस्तेमाल-अनु डोगरा

सरकार से मिलने वाला मानदेय होगा गरीबों के उत्थान के लिए इस्तेमाल-अनु डोगरा

कठुआ, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिला विकास परिषद व पंचायत उप चुनावों को लेकर कठुआ ब्लॉक के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर प्रचार कर रही हैं। जहां एक तरफ अन्य पार्टियंा बड़े-बड़े स्टार प्रचारक और दिग्गज राजनेताओं से प्रचार करवा रही है, वहीं दूसरी ओर कठुआ ब्लॉक से कांग्रेस प्रत्याशी शिक्षिका अनु डोगरा अपने दम पर दो टू डोर प्रचार में जुटी हुई हैं। कठुआ ब्लॉक के अधीन पड़ती सभी पंचायतों में उन्होंने घर-घर जाकर प्रचार किया है और लोगों की समस्याओं को सुना है और उन्हें आश्वासन दिया है कि जीतने के बाद सरकार से मिलने वाला मानदेय गरीबों के उत्थान के लिए ईमानदारी से इस्तेमाल करेंगी। वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए अनु डोगरा ने बताया कि कांग्रेस हाईकमान ने उन पर विश्वास जताकर उन्हें कठुआ ब्लॉक से उम्मीदवार चुना है, जिसके लिए उन्होंने कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि डीडीसी चुनाव का दायरा मात्र विकास है। जिसमें मूलभूत सुविधाएं, शिक्षा, युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि जहां भाजपा स्टार प्रचारक और बड़े-बड़े राजनेताओं को प्रचार के लिए उतार रही है लेकिन वह स्वंय डोर टू डोर प्रचार कर रही हैं और लोगों से मुलाकात कर रही हैं। वहीं भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 6 सालों से कोई भी विकास कार्य नहीं किया है, जमीनी स्तर पर उनकी करनी और कथनी में अंतर है। जिसके वजह से भाजपा के उम्मीदवार आम लोगों के बीच में जाकर प्रचार नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि जनता उन्हें पसंद नहीं करती है। इसलिए अपना चेहरा छुपाने के लिए उम्मीदवार बड़े-बड़े स्टार प्रचारक और बड़े-बडे़ नेताओं को चेहरे आगे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता समझदार हो गई है अब उन्हें भाजपा की विरोधी नीतियां समझ आ गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 4जी किसान विरोधी बिल सहित कई जनता विरोधी नीतियां लागू की हैं जिससे जनता को इनके प्रति रोष है। इसलिए डीडीसी चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। वहीं उन्होंने कठुआ ब्लॉक की जनता को अपील की है कि 16 दिसंबर को बढ़-चढ़कर अपना कीमती वोट डालें क्योंकि वोट से ही हम भ्रष्ट नेताओं को चोट दे सकते हैं। इसलिए कांग्रेस के पक्ष में वोट डाले। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in