श्राइनबोर्ड ने कटरा हेलीपैड पर शुरू की रिफ्रेशमेंट यूनिट
श्राइनबोर्ड ने कटरा हेलीपैड पर शुरू की रिफ्रेशमेंट यूनिट

श्राइनबोर्ड ने कटरा हेलीपैड पर शुरू की रिफ्रेशमेंट यूनिट

उधमपुर/कटडा, 22 दिसम्बर (हि.स.)। तीर्थयात्रियों के लिए गुणवत्ता वाले नमकीन, गर्म और ठंडे पेय व अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटडा के सेरली हेलीपैड में एक कैटरिंग आउटलेट शुरू किया। वहीं इस आउटलैट का उद्घाटन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने पूजा और अन्य अनुष्ठानों के बीच किया। इस रीफ्रेशमेंट यूनिट के शुरू होने से तीर्थयात्रियों, विशेष रूप से कटडा और सांझीछत हेलीपैड के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उपयोग करने वालों तीर्थयात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इस यूनिट में तीर्थयात्रियों को भोजन, नाश्ता और पेय पदार्थ, ‘नो प्रॉफिट नो लॉस बेसिस‘ में भरवां परांठा, बटर स्लाइस, फ्रूट बन, ब्रेड पकोड़े, कुकीज, गुणवत्ता युक्त नमकीन, बिस्कुट, चाय, कॉफी, बैडम और पिस्ता दूध, फलों का रस, डिब्बाबंद पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर उपस्थित तीर्थयात्रियों ने हेलीपैड पर इस सुविधा की स्थापना के लिए श्राइन बोर्ड की पहल की सराहना की, क्योंकि इससे तीर्थयात्रा के लिए हेली-सेवाओं का लाभ उठाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in