शॉर्ट सर्किट की वजह से इकाई में आग लगने से लाखों का नुकसान
शॉर्ट सर्किट की वजह से इकाई में आग लगने से लाखों का नुकसान

शॉर्ट सर्किट की वजह से इकाई में आग लगने से लाखों का नुकसान

कठुआ, 17 अक्तूबर (हि.स.)। कठुआ के अधीन पड़ते औद्योगिक क्षेत्र गोविंदसर में स्थित रघु पॉलीमर्स इकाई में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। शनिवार को सुबह औद्योगिक इकाई रघु पॉलीमर्स में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि जोरदार विस्फोट हुआ और चारों तरफ दुआ ही दुआ फैल गया। वही मौके पर इकाई कर्मचारियों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी, करीब आधे घंटे के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल विभाग कठुआ के अधिकारी मुख्त्यार चंद ने बताया के फायर सर्विस स्टेशन कठुआ में सुबह आग लगने की सूचना मिली थी, सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने गाड़ी को रवाना किया। जिसके बाद करीब एक घंटे के भीतर काफी मशक्कत के बाद आग को काबू पा लिया गया। इकाई मालिक प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सुबह औद्योगिक इकाई में वेल्डिंग का काम चल रहा था तभी अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके बाद अचानक आग लग गई। वही वेल्डिंग सेट के साथ पड़े गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। गैस सिलेंडर फटने के बाद आग काबू से बाहर होगी देखते ही देखते पूरी इकाई को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि इकाई में रखें कच्चा माल और मशीनरी जलकर राख हो गई है। जिसमें लगभग 35 से 40 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in