शिवसेना ने गरीब एवं बेधर को दिलाई 4.90 लाख की राहत राशि
शिवसेना ने गरीब एवं बेधर को दिलाई 4.90 लाख की राहत राशि

शिवसेना ने गरीब एवं बेधर को दिलाई 4.90 लाख की राहत राशि

जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की जम्मू-कश्मीर की रियासी ईकाई ने बुधवार को बेधर एवं अपना सब कुछ खो चुके मंज़ूर अहमद नाम के एक व्यक्ति को 4.90 लाख की राहत राशि दिलाई। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने बुधवार को मीडिया कर्मियों से विशेष बातचीत कर बताया कि जिला रियासी के चसाना ईलाके के निवासी मंज़ूर अहमद ने शिवसेना के रियासी के शिकायत एवं सहायता केंद्र में सम्पर्क कर मदद करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया कि इस पर तुरंत हरकत में आते हुए जिला रियासी प्रमुख भूरी सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम ने डीसी जिला रियासी इंदू कंवल चिब से मुलाकात कर पूरा ब्यौरा सांझा करते हुए तुरंत राहत राशि जारी करने की अपील की। डीसी इंदू चिब ने मामले को जायज़ ठहराते हुए तुरंत 4.90 लाख की राहत जारी करने के निर्देश दिए। साहनी ने बताया कि मंज़ूर अहमद जिला रियासी के अपर तुली, चसाना का निवासी है और 24 अगस्त 2020 को कुदरती कहर एवं लैंड स्लाइडिंग होने से अपने निवास समेत तमाम पालतू पशुओं को खो चुका था। इसको लेकर वह मुआवजे को लेकर प्रशासन से पूरे ब्यौरे के साथ लिखित गुहार भी लगा चुके थे। साहनी ने डीसी रियासी इंदू चिब का गरीब एवं बेधर को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देशों को लेकर तय दिल से शुक्रिया अदा किया। साहनी ने कहा कि अगर तमाम आला अधिकारी इसी तर्ज पर अपने काम को अंजाम दें तो जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का एक बेहतर एवं भ्रष्टाचार मुक्त जम्मू-कश्मीर बनाने का सपना साकार हो सकता है। साहनी ने लोगों से बढ़-चढ़ कर अपनी शिकायतों को उन तक पहुंचाने एवं शिव सैनिकों को सेवा का मौका देने की अपील की। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, अध्यक्षता आर.एस. पुरा गीता देवी भी उपस्थित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in