शारदीय नवरात्रे कंजक पूजन के साथ समाप्त
शारदीय नवरात्रे कंजक पूजन के साथ समाप्त

शारदीय नवरात्रे कंजक पूजन के साथ समाप्त

उधमपुर, 24 अक्तूबर (हि.स.)। रामनवमी का पर्व श्रद्धा एवं धूमधाम से नमाया गया। इस अवसर पर लोगों द्वारा यहां पवित्र देविका नदी में स्नान किया गया तथा वहां स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। वहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। वहीं नगर के अन्य मंदिरों में भी प्रातः से ही श्रद्धालुआंे का तांता लगा हुआ था। आज शनिवार भी था लोग शनिदेव की भी पूजा अर्चना कर रहे थे। मंदिरों में कोरोना महामारी के चलते भंडारों का आयोजन कम ही किया गया अपितू हलवे का प्रसाद वितरित किया जा रहा था। लोगों ने आज नवरात्रे समाप्त होने पर अपने उपवास भी समाप्त किए तथा कन्या पूजन किया। कन्या पूजन उपरांत लोगों द्वारा घरों में लगाई गई खैत्री पवित्र देविका नदी व शहर के साथ लगते नाडू में प्रवाहित की। जिससे देविका नदी प्रदूषित नजर आ रही थी। आज नवरात्रे के अंतिम दिन मराड़ा माता, पिंगला माता, चैतरां माता में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई थी। मराड़ा माता कमेटी के सदस्य नसीब चंद शर्मा ने बताया कि इस बार नवरात्रों में तीस हजार लगभग श्रद्धालुओं ने गणपति तथा मराड़ा माता के दर्शन किए। पूरे नवरात्रों में वहां पर लंगर भी चलता रहा जहां पर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in