शहीदों की याद में हुई 21 किमी की हाफ मैराथन
शहीदों की याद में हुई 21 किमी की हाफ मैराथन

शहीदों की याद में हुई 21 किमी की हाफ मैराथन

कठुआ, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर रविवार को बरवाल एथलीट्स क्लब के सदस्यों ने कारगिल के शहीदों की याद में 21 किलोमीटर हाफ मैराथन का आयोजन किया। जिसमें बरवाल एथलीट्स क्लब के दर्जनों युवा ने भाग लिया। बरवाल एथलीट क्लब के रंजीत सिंह पठानिया ने बताया के आज की हाफ मैराथन देश के उन शहीद जवानों के नाम है जिन्होंने 21 साल पहले कारगिल युद्ध में देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी थी और विजय हासिल की थी। वहीं शहर की सड़कों पर आज शहीदों की याद में दर्जनों युवा एक साथ दौड़े, हाफ मैराथन जहां-जहां से निकली वहां पर सिर्फ भारत माता की जय, कारगिल हीरोज अमर रहे के नारों की आवाज गूंज रही थी। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन का शुभारंभ बरवाल गांव से हुआ। जिसके बाद बुद्धि गांव से होते हुए बरनोटी, पल्ली मोड़, लोगेट मोड़ से होते हुए वापस बरवाल गांव में कुल 21 किलोमीटर पूरा करने के बाद संपन्न हुई। रंजीत सिंह पठानिया ने कहा आज का दिन उन सर्वप्रथम शहीदों के लिए है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति भारत मां के लिए दी थी। उन्होंने कहा की इस कोविड-19 के चलते समाजिक दूरी नियमों का पालन करते हुए कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ लगाई गई है। वहीं उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा की नशे को ठुकरा कर खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें जिसे वह स्वस्थ रहेंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in