वाइल्ड लाइफ वीक के तहत क्विज, भाषण सहित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
वाइल्ड लाइफ वीक के तहत क्विज, भाषण सहित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

वाइल्ड लाइफ वीक के तहत क्विज, भाषण सहित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कठुआ, 6 अक्तूबर (हि.स.)। कठुआ में मंगलवार को वाइल्ड लाइफ वीक के तहत वन विभाग के कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमेें मुख्यातिथि के तौर पर डी.एल.एस.ए. की सदस्य सचिव आरती मोहन विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भी भाग लेकर क्विज, भाषण सहित पेंटिंगों के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण पर जोर दिया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि वर्ष 1954 के बाद से इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। आज 66वां आयोजन वन विभाग के कार्यालय परिसर मेंकिया जा रहा है जबकि दो अक्तूबर को इसकी श्ुारूआत जम्मू में उच्चाधिकारियों द्वारा की गई थी। इसी के तहत यहां कठुआ में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सिविल सोसाईटी, एन.जी.ओ. सहित स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया है। विद्यार्थियों ने कविता, पेंटिंग सहित अन्य माध्यमों से वन्य जीवन के संरक्षण को लेकर संदेश लोगों को दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी आठ अक्तूबर तक चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in