लद्दाख में की गई नाग पूजा, सांसद ने दी शुभकामनाएं
लद्दाख में की गई नाग पूजा, सांसद ने दी शुभकामनाएं

लद्दाख में की गई नाग पूजा, सांसद ने दी शुभकामनाएं

जम्मू, 10 जुलाई (हिस) । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में नाग पंचमी के उपलक्ष्य पर नाग पूजा की गई। बौद्ध धर्म मैं शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए नाग पूजा की जाती है जिसको लेकर लद्दाख के कई इलाकों में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा नाग पूजा की गई। लद्दाख के मशहूर मठ एवं पर्यटन स्थल मठो मठ के भिक्षुओं ने भी नाग पूजा की। बौद्ध भिक्षुओं ने इस उपलक्ष्य पर पास की नदी में जाकर नागों की पूजा की तथा पुष्प अर्पित कर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। लद्दाख के सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने भी नाग पूजा को लेकर लोगों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लद्दाख के मठो मठ भिक्षुओं ने नाग पूजा की और शांति प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in