लंबित मांगों लेकर को अस्थायी कर्मचारियों ने शुरू की 72 घंटे की कामछोड़ हड़ताल
लंबित मांगों लेकर को अस्थायी कर्मचारियों ने शुरू की 72 घंटे की कामछोड़ हड़ताल

लंबित मांगों लेकर को अस्थायी कर्मचारियों ने शुरू की 72 घंटे की कामछोड़ हड़ताल

उधमपुर, 25 सितम्बर(हि.स.)। यूटी सरकार द्वारा अस्थायी कर्मचारियों लेकर ढिलमुल रवैया अपनाने से कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है, क्योंकि पूर्व उपराज्यपाल द्वारा उन्हें जल्द स्थायी करने के लिए नीति बनाने का आश्वासन देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना है। वहीं अब यूटी प्रशासन को जगाने हेतु अस्थायी कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार से अपनी लंबित मांगों लेकर 72 घंटे तक कामछोड़ हड़ताल शुरू कर दी है और अगर इसके उपरांत भी उनकी मांगों को हल नहीं किया जाता तो उसके उपरांत इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उक्त बातें पी.एच.ई इंप्लायज एसोसिएशन द्वारा जम्मू प्रांत ट्रेड यूनियन वरिष्ठ नेता सोमनाथ की अध्यक्षता में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों का सीपी वर्कर तथा अन्य कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ, जिससे उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करना कठिन हो गया है। उन्हें आज मजबूर होकर एक फिर से हड़ताल पर जाना पड़ रहा है ताकि उनकी समस्याओं को यूटी सरकार जल्द से जल्द हल करे। उन्होंने उपराज्यपाल से अनुरोध किया वह उनकी समस्याओं पर शीघ्र ध्यान दें तथा उनका 56 से 60 माह का बकाया वेतन शीघ्र रिलीज किया जाए। उन्होंने कहा कि कई वर्कर पिछले 20 से 25 वर्षों से विभाग में कार्य कर रहे हैं, उनके लिए ठोस नीति बनाकर पक्का किया जाए। उन्होंने मिनीमम बेजिज एक्ट लागू कर उसी अनुसार वेतन देने की मांग की। उन्होंने कहा कि विभाग में कई रिक्त पद हैं उन्हें शीघ्र भरा जाए। इस अवसर पर विजय शर्मा, दिनेश केसर, कलभूषण भट्ट, संजय कुमार, अमित दूबे, मोहन लाल, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी जम्मू प्रांत के पीएचई कर्मचारियों को एकजुटता बनाए रखने पर बल दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in