लंबित मांगों को लेकर पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं हुइ तो पेयजल आपूर्ति करेंगे बंद
लंबित मांगों को लेकर पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं हुइ तो पेयजल आपूर्ति करेंगे बंद

लंबित मांगों को लेकर पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं हुइ तो पेयजल आपूर्ति करेंगे बंद

कठुआ, 7 सितंबर (हि.स.)। नियमित न किए जाने और बकाया वेतन जारी न किए जाने से नाराज पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने पी.एच.ई. यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले सोमवार को पीएचई कार्यलय परिसर में संबधित विभाग और जम्मू-कश्मीर यूटी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सोमवार को पीएचई विभाग कार्यालय के परिसर में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से उनकी सुध लिए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अस्थायी कर्मचारियों के गगनदीप सिंह ने कहा कि पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मी पिछले 15 सालों से 24 घंटे विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा ना तो इन्हें समय पर वेतन दिया जाता है और ना ही आज तक नियमित किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग अस्थायी कर्मचारियों से दिन रात काम ले रहा है, लेकिन जब वेतन देने और नियमित करने की मांग की जाऐ तो कोई सुध नहीं लेता। उन्होंने कहा कि विभाग पीएचई के अस्थाई कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काम दिन रात करवाते हैं लेकिन ना तो समय पर वेतन देते हैं और ना ही आज तक स्थाई किया गया। वहीं पीएचई के अस्थायी कर्मचारियों ने सरकार और संबधित विभाग से मांग करते हुए कहा कि अगर उन्हें पंद्रह दिनों के भीतर नियमित करने और बकाया वेतन देेने को लेकर कदम न उठाए गए तो इसके विरोध में आंदोलन को तेज करते हुए पेयजल आपूर्ति भी ठप कर दी जाएगी। जिसमें तमाम ट्यूबेलों से भी आपूर्ति बंद कर दी जाएगी जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। प्रदर्शनकारियों में संजीव मेहता, राजू, सुनील शर्मा, अमित बाली, मुनीर अहमद सहित कई अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in