रात्रि ड्यूटी भत्ता बंद किये जाने के विरोध में स्टेशन मास्टरों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन
रात्रि ड्यूटी भत्ता बंद किये जाने के विरोध में स्टेशन मास्टरों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

रात्रि ड्यूटी भत्ता बंद किये जाने के विरोध में स्टेशन मास्टरों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

उधमपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को पूरे भारतवर्ष में स्टेशन मास्टरों ने मण्डल मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया तथा मण्डल रेल प्रबंधक को स्टेशन मास्टरों सहित सभी कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी भत्ता पूर्व की तरह दिए जाने की मांग की। आॅल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन उत्तर रेलवे के महासचिव सुमीर आइमा स्टेशन अधीक्षक जम्मू ने बताया कि उतर रेलवे के सभी पांचों मण्डल फिरोजपुर, अम्बाला, दिल्ली, मुरादाबाद और लखनऊ में कोविड-19 के चलते यद्यपि धरना करने की अनुमति न मिलने के चलते मण्डल की टीमों ने मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन देकर रात्रि भत्ता पूर्व की भांति दिए जाने हेतु रेलवे बोर्ड को हमारी माँग पहुँचाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष में इस निर्णय के विरुद्ध स्टेशन मास्टरों सहित सभी रेलकर्मियों में जबरदस्त नाराजगी है और यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया जाता तो एसोसिएशन मांग करती है कि 43,600 बेसिक से ऊपर के कर्मचारियों से रात्रि ड्यूटी न कराई जाए। उन्हांेने बताया कि जहाँ-जहाँ भी प्रदर्शन की इजाजत मिली है उन सभी मण्डल मुख्यालयों पर सोशल डिस्टेनसिंग तथा अन्य कोविड नियमों का पालन करते हुए सफल तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि यदि निर्णय वापस नहीं लिए जाता है तो 18 दिसम्बर को केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन को और उग्र बनाने का निर्णय लिया जा सकता है। गौर रहे कि कोरोना काल में रेलवे बोर्ड ने एक पत्र के तहत 43,600 बेसिक से ऊपर के सभी कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी भत्ता दिया जाना बंद कर दिया है, जिसका विरोध ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन विगत दो मास से शांतिपूर्ण ढंग से, कोविड गाइड़लाइंस का पालन करते हुए कर रहे हैं। उसी क्रम में संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी ने तय किया था कि 25 नवम्बर को सभी मण्डल मुख्यालय में रात्रि ड्यूटी भत्ता किये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in