महिलाओं को  सेनिटेशन और स्वास्थ्य संबंधी किट वितरित की गई
महिलाओं को सेनिटेशन और स्वास्थ्य संबंधी किट वितरित की गई

महिलाओं को सेनिटेशन और स्वास्थ्य संबंधी किट वितरित की गई

कठुआ, 20 अक्तूबर (हि.स.)। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कठुआ में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रक्षा, सेव द गल्र्स चाइल्ड अभियान के तहत नेशनल इंडियन रेडियोलाजिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से महिलाओं में सेनिटेशन किट सहित स्वास्थ्य संबंधी किट वितरित की गई। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कठुआ में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रमुख डॉ. कुलभूषण गुप्ता, डॉ. शिखा एम. चैधरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ चित्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रमुख डॉ अनिल मेहता सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 के दौरान महिलाओं को विशेषकर गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य संबंधी विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओ.पी.डी. में महिलाओं को सेनिटेशन सहित उनकी बेहतर डाइट के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे खुद भी जागरूकता दिखाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पर वे स्वास्थ्य विभाग से निसंकोच संपर्क कर सकते हैं। वहीं कोरोना से बचाव के लिए समाजिक दूरी और मास्क के उपयोग संबंधित जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित कई महिलाओं ने भाग लिया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in