महाराजा के जन्म दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित होने से महाराजा जी के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी: सलाथिया
महाराजा के जन्म दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित होने से महाराजा जी के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी: सलाथिया

महाराजा के जन्म दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित होने से महाराजा जी के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी: सलाथिया

उधमपुर, 26 अक्तूबर (हि.स.)। लोक विकास दल द्वारा प्रधान विक्रम सिंह सलाथिया के नेतृत्व में सलाथिया चैक पर विलय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कोविड-19 को लेकर जारी एसओपी को पूरा ध्यान रखा गया। इस अवसर पर दल के पदाधिकारियों सहित स्थानीय दुकानदार व लोग मौजूद थे। इस अवसर पर सबसे पहले विलय के सूत्रधार जम्मू कश्मीर प्रदेश के अंतिम डोगरा शासक महाराज हरि सिंह को पुष्पाजंलि प्रदान की गई तथा आतिशबाजी की गई व मिठाई बांटी गई। वहीं अपने संबोधन में सलाथिया ने बताया कि विलय दिवस 26 अक्तूबर का जम्मू कश्मीर व देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान है। 26 अक्तूबर 1947 को महाराजा हरि सिंह ने भारत के तत्कालिन गवर्नर जनरल लार्ड माउंटबैटन के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे जम्मू कश्मीर रियासत भारत का हिस्सा बन गया। सलाथिया ने कहा कि लोक विकास दल द्वारा विलय दिवस सलाथिया चैक पर बड़ी धूमधाम से हर साल मनाया जाता रहा है। परंतु इस वर्ष विलय दिवस का खास महत्व है, क्यांेकि विलय दिवस 26 अक्तूबर को सरकारी छुट्टी घोषित हो चुकी है। सलाथिया ने तमाम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी विलय दिवस को एक पर्व की तरह मनाएं। इस अवसर पर सलाथिया ने केंद्र सरकार से विलय के सूत्रधार महाराजा हरि सिंह के जन्म दिवस 23 सितंबर को भी सरकारी छुट्टी घोषित किए जाने की मांग दोहरायी। महाराजा के प्रति जम्मू कश्मीर की जनता के स्नेह भाव को देखते हुए व जम्मू कश्मीर प्रदेश के भारत के साथ विलय के अतुल्नीय योगदान को देखते हुए केंद्र सरकार 23 सितम्बर को सरकारी छुट्टी घोषित करे। यह महाराजा के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। इस अवसर पर सुनील सिंह, उमेश मोदी, राम कुमार, कुलदीप, हंस राज, जगजीत सिंह, जोगिंद्र पाल, जुगल किशोर, रोहन, अनिल कुमार, मोहिंद्र सिंह, सुदेश, अमित आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in