मंदिर भूमि पर पार्किंग बनाने को लेकर निकाले गए टैंडर के खिलाफ कांग्रेस का धरना जारी
मंदिर भूमि पर पार्किंग बनाने को लेकर निकाले गए टैंडर के खिलाफ कांग्रेस का धरना जारी

मंदिर भूमि पर पार्किंग बनाने को लेकर निकाले गए टैंडर के खिलाफ कांग्रेस का धरना जारी

जम्मू, 06 सितंबर (हि.स.)। पंजबख्तर मंदिर भूमि पर पार्किंग सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थापित करने को लेकर निकाले गए टैंडर के बाद से पंजबख्तर मंदिर परिसर में धरने पर बैठी कांग्रेस ने दूसरे दिन भी अपना धरना जारी रखा और प्रशासन से मामले को पूरी तरह से साफ करने की मांग के साथ भूमि को दोबारा मंदिर के केयरटेकर को सौंपने की मांग उठाई। इस धरने में योगेश साहनी व राजिन्द्र शर्मा सहित कई लोग शामिल हैं जबकि दूसरी तरफ पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने एक बयान जारी कर प्रशासन से मंदिर भूमि का टाइटल कलीयर करने की मांग उठाई हैं। भल्ला ने कहा कि जम्मू नगर निगम द्वारा एक दूसरे को पत्र लिखने से कुछ नहीं होगा यह मात्र जम्मू के लोगों का आईवॉश है क्योंकि इससे पहले भी ऐसे कई पत्र चाहे टोल प्लाजा हो या फिर वकीलों की हड़ताल हो, को लेकर हमने देखे हैं पर उनकी जमीनी हकीकत कुछ नहीं होती है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि बिना जम्मू नगर निगम की सहमति व जेडीए की सहमति के बिना एनएचआईडीसीएल इस प्रकार की टैंडर प्रक्रिया शुरू ही नहीं कर सकती है जबकि इसे लेकर प्रशासन को हकीकत साफ करनी चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि इसके पीछे कौन लोग हैं और इस भूमि का पूरा टाइटल कलीयर करके इसे दोबारा कानूनी तरीके से पंजबख्तर मंदिर के केयरटेकर के हवाले करना चाहिए जो कि पहले से ही मंदिर की भूमि हैं। इससे कांग्रेस किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं करेगी और न इसे लेकर लोगों को गुमराह होने दिया जाएगा। हम अपने स्टैंड पर पूरी तरह से अटल हैं और इस पर पत्रों से कुछ नहीं होगा प्रशासन को स्थिति सपष्ट करनी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in