भाजपा पंच वीनाक्षी खत्री ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया, कांग्रेस के पूर्व सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप
भाजपा पंच वीनाक्षी खत्री ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया, कांग्रेस के पूर्व सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा पंच वीनाक्षी खत्री ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया, कांग्रेस के पूर्व सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप

कठुआ 14 अगस्त (हि.स.)। भाजपा पंच के सलून पर छापामारी मामले में शुक्रवार को पंच वीनाक्षी खत्री ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने पुलिस द्वारा की गई छापेमारी मामले पर हीरानगर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई को लेकर मीडिया कर्मियों के आगे अपनी बात रखी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए वीनाक्षी खत्री ने बताया कि बीते दिनों हीरानगर पुलिस द्वारा किसी फोन सूचना के आधार पर उनके सलून पर लाॅकडाउन के दौरान छापेमारी की थी, जबकि उनका सलून बंद था। जिसका उन्होंने विरोध किया था इसी बात पर वीनाक्षी खत्री ने पुलिस पर छवि खराब करने का आरोप लगाया था और दो बेटियों सहित हीरानगर थाने के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। वही पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने एक व्यक्ति का नाम बताया जिसने फोन पर हीरानगर पुलिस थाना में सूचना दी थी कि वीनाक्षी खत्री का सलून खुला है। इसी संबंध में वीनाक्षी खत्री ने बताया कि उक्त व्यक्ति का सुरेंद्र पुत्र करतार चंद जोकि उनके ही गांव का पूर्व सरपंच था। जिसने आपसी रंजिश के चलते पुलिस थाना हीरा नगर में सलून खुले होने की सूचना दी थी जबकि सलून था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही खत्री ने कांग्रेस पार्टी की हाईकमान से मांग की है कि अपनी पार्टी में इस तरह के कार्यकर्ता ना रखें जो किसी की बहू बेटियों की इज्जत करना ना जानते हो। उन्होंने कहा कि जब से उनके सलून पर छापेमारी हुई है तब से सोशल मीडिया पर उन्हें कई प्रकार के कमेंट आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों को भी बता देना चाहती हूं कि हर कोई सलून वाला एक जैसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि सभी की बेटियां शादी के दौरान सलून में ही तैयार होती हैं। इसलिए किसी का कोई अधिकार नहीं बनता कि किसी के काम पर इस तरह उंगली उठाए। मीनाक्षी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन मैं उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती हूं, ताकि आगे से कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की हरकत ना करें। जिससे किसी की छवि खराब हो। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in