भाजपा पंच ने कठुआ पुलिस पर छवी खराब करने का लगाया आरोप, इंसाफ नहीं मिलने पर दो बेटियों सहित हीरानगर थाना के सामने आत्मदाह करने की दी चेतावनी
भाजपा पंच ने कठुआ पुलिस पर छवी खराब करने का लगाया आरोप, इंसाफ नहीं मिलने पर दो बेटियों सहित हीरानगर थाना के सामने आत्मदाह करने की दी चेतावनी

भाजपा पंच ने कठुआ पुलिस पर छवी खराब करने का लगाया आरोप, इंसाफ नहीं मिलने पर दो बेटियों सहित हीरानगर थाना के सामने आत्मदाह करने की दी चेतावनी

कठुआ, 9 अगस्त (हि.स.)। जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के पइआ गांव की भाजपा पंच वीनाक्षी ने पुलिस पर उसकी छवि को धूमिल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में रविवार को भाजपा पंच वीनाक्षी ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारवार्ता का आयोजन कर हीरानगर पुलिस पर छवि खराब करने का आरोप लगाया और इंसाफ नहीं मिलने पर दो बेटियों सहित हीरानगर थाना के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली। हीरानगर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा की पंच वीनाक्षी ने कहा कि वह एक युवा पंच होने के नाते साथ-साथ युवा उद्यमी भी है और हीरानगर में लेडीज सैलून चलाती है। उन्होंने हीरानगर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गत दिवस देर शाम को पुलिस ने उनकी दुकान पर छापेमारी की, हालांकि उनकी दुकान का मुख्य द्वार बंद था, बावजूद इसके पास की इमारतों से कूदकर पहली मंजिल पर स्थित उनके सैलून की तलाशी ली गई, जबकि शिकायत के बारे में जब पूछना चाहा तो पुलिस अधिकारियों ने किसी भी तरीके से उन्हें स्पष्ट करना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र के लोग विभिन्न-विभिन्न मनधड़ंग बाते बना रहे हैं, जिससे उनकी छवि खराब हुई है और इसकी जिम्मेवारी कठुआ पुलिस की है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रमुख सहित डीएसपी बॉर्डर से भी टेलिफोनिक संपर्क कर चुकी है लेकिन कोई भी इस छापेमारी को लेकर उचित जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है और अगर दो दिनों में उन्हें इस स्थिति पर स्पष्ट न किया गया तो वह अपने दो बेटियों सहित हीरा नगर थाना के सामने आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिल/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in