भाजपा नेताओं ने वार्ड नंबर 50 छन्नी हिम्मत में ओपन-एयर जिम का किया उद्घाटन
भाजपा नेताओं ने वार्ड नंबर 50 छन्नी हिम्मत में ओपन-एयर जिम का किया उद्घाटन

भाजपा नेताओं ने वार्ड नंबर 50 छन्नी हिम्मत में ओपन-एयर जिम का किया उद्घाटन

जम्मू, 16 अगस्त (हि.स.)। लोगों के बीच शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए वार्ड नंबर 50 की पार्षद नीना गुप्ता के साथ-साथ पार्षद राज कुमार, एडवोकेट इशांत गुप्ता बीजेपी जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी डिपार्टमेंट ऑफ आईटी एंड सोशल मीडिया, और बीजेपी जम्मू के जिला सचिव बलवान सिंह ने सार्वजनिक पार्क सेक्टर 2 वार्ड नंबर 50, छन्नी हिम्मत जम्मू में एक ओपन-एयर जिम का उद्घाटन किया। ओपन-एयर जिम को जेएमसी द्वारा स्थापित किया गया है जो आर्म व्हील, ट्विस्टर, साइकिल, कमर और बैक रिलेक्सर, क्रॉस-वॉकर, आदि जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है। इस अवसर पर नीना गुप्ता ने कहा कि वह वार्ड नंबर 50 के विकास के लिए किए गए अपने वादों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और नागरिकों से अपील करती हैं कि हर क्षेत्र में उनका समर्थन समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ये जिम न केवल आवश्यक फिटनेस स्तर तक पहुंचने के लिए अनुकूल हैं बल्कि चिकित्सा और स्वास्थ्य उपचार के लिए भी उपयोग किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुगमता और मुफ्त उपयोग की सुविधा जैसी सुविधाओं के साथ निवासियों को स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए भी लाभप्रद साबित हो सकता है। नीना ने कहा कि इस पहल को और बढ़ावा देने के लिए वार्ड नंबर 50 के सभी पार्कों में इस तरह के अतिरिक्त जिम स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। राज कुमार ने कहा कि निवासियों की सुविधा के लिए विकास कार्य चल रहे हैं लेकिन साथ ही यह स्थानीय निवासियों का भी कर्तव्य है कि वे उपकरणों की स्थापना का ध्यान रखें और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा भी करें। उन्होंने कहा कि जेएमसी लगातार एक लाख की अनुमानित लागत के साथ जम्मू नगर पालिका सीमा के भीतर ऐसे उपकरण लगा रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमलेश मगोत्रा, प्रेजिडेंट गांधीनगर मंडल भाजपा महिला मोर्चा, त्रिशुला गुप्ता, हितेश जंडियाल, गोपाल शर्मा, पारस गुप्ता, मोनिका गुप्ता, परदीप शर्मा, पूजा गुप्ता और अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in