ब्लॉक आरएस पुरा से कांग्रेस उम्मीदवार रोमेश लाल मोटन ने भरा नामांकन पत्र
ब्लॉक आरएस पुरा से कांग्रेस उम्मीदवार रोमेश लाल मोटन ने भरा नामांकन पत्र

ब्लॉक आरएस पुरा से कांग्रेस उम्मीदवार रोमेश लाल मोटन ने भरा नामांकन पत्र

आर.एस. पुरा, 25 नवंबर (हि.स.)। ब्लॉक आर.एस. पुरा से बुधवार को कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रोमेश लाल मोटन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री रमन भल्ला, प्रदेश कांग्रेस सचिव पंडित पवन रैना सहित काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार रमेश लाल मोटन द्वारा अपने समर्थकों के साथ एक विशाल रैली निकाली जो गांव दब्लेड से शुरू हुई और आरएस पुरा में जाकर संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने कहा की जिस तरह से भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ धोखा किया है उससे यह बात सिद्ध होती है कि कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर कब्जा करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां एक तरफ गुपकार गठबंधन को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ कारगिल में नेशनल कान्फ्रेंस के साथ गठबंधन कर रही है जिससे भाजपा की दोगली नीति सामने आती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर से पूर्ण राज्य का दर्जा छीन लिया, जगह जगह पर टोल लगाकर लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी गई। जम्मू की जनता ने भाजपा को वोट देकर 25 विधायक बनाए लेकिन वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी तरह से नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि जनता के पास अब भाजपा को सबक सिखाने का सुनहरा मौका है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता इस बार भाजपा को सबक जरूर सिखाएगी। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रमेश लाल मोटन ने अपने विचार रखते हुए आरएस पुरा ब्लाक की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी को वोट देकर उन्हें कामयाब करें ताकि वह लोगों की सेवा कर सकें। इस मौके पर ब्लॉक मीरा साहब से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार चंद्रप्रभा, जिला उपप्रधान सरदार रविंद्र सिंह, ब्लॉक प्रधान श्याम मेहरा, सतपाल मंडी, पूर्व तहसीलदार सेवाराम तथा गारा राम सहित काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in