बीएसएनएल फाईबर इंटरनेट की लो स्पीड बनी लोगों की परेशानियों का सबब
बीएसएनएल फाईबर इंटरनेट की लो स्पीड बनी लोगों की परेशानियों का सबब

बीएसएनएल फाईबर इंटरनेट की लो स्पीड बनी लोगों की परेशानियों का सबब

सांबा, 21 जुलाई (हि.स.)। बीएसएनएल फाईबर इंटरनेट की लो स्पीड सांबा जिले के लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनकर रह गई है। वहीं जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवांए भी बंद हैं जिससे लोगों की समस्याएं ओर भी बढ़ गई हैं। स्थानीय निवासी जोगिंदर सिंह, राहुल कुमार, गुंजन सिंह, आशीश कुमार, सतपाल सिंह, प्रदीप कुमार व मोनू संबयाल आदि का कहना है कि सांबा में मोबाईल इंटरनेट बंद होने के बाद बीएसएनएल ने सांबा में फाईबर तारंे बिछाकर लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाने का दावा किया था जिसके लिए वह प्रतिमाह 1 हजार रूपए मासिक बिल अदा कर रहें हैं परंतु 100 एमबीपीएस स्पीड देने का दावा खोखला ही साबित हो रहा है और उन्हें मात्र 1 एमबीपीएस स्पीड ही मिल पा रही है। इन लोगों का कहना है कि बीएसएनएल की फाईबर सेवा आए दिन ठप्प रहती है और अगर चलती भी है तो वह भी 2जी की स्पीड पर जिससे लोग हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहें हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सांबा में बीएसएनएल फाईबर से संबंधित अगर कोई शिकायत हो तो उसे हल करने के लिए कोई अधिकारी या प्रतिनिधी उपलब्ध नहीं होता और उनकी कोई सुनवाई नहीं की जाती। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि अब एक निजी कंपनी अपने फाईबर कनेक्शन सांबा में लगाना शुरू कर चुकी है जिसके चलते बीएसएनएल अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर स्पीड कम कर दी गई है ताकि निजी कंपनी को लाभ पंहुचाया जा सके। बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने कें्रदीय संचार मंत्रालय से आग्रह किया है कि जम्मू कश्मीर में मध्यम वर्गीय परिवारों को प्रतिमाह 1 हजार खर्च करने के बावजूद उन्हें हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा नहीं मिल पा रही है जिस पर जांच कर उचित कार्यवाही की जरूरत है। लोगों ने प्रदेश प्रशासन व केंद्र सरकार से मांग की है कि बीएसएनएल विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in