बिश्नाह में लोगों में बांटे गए गोल्डन कार्ड
बिश्नाह में लोगों में बांटे गए गोल्डन कार्ड

बिश्नाह में लोगों में बांटे गए गोल्डन कार्ड

बिश्नाह, 24 सितंबर (हि.स.)। भारत सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत जम्मू व कश्मीर स्वास्थ्य योजना के तहत बिश्नाह में लोगों में गुरूवार को गोल्डन कार्ड वितरित किया गए। यह कार्ड एसडीएम जम्मू दक्षिण अभिषेक अबरोल, सीएमओ जम्मू डॉ. जेपी सिंह, बीएमओ बिश्नाह डॉ. राकेश मगोत्रा और सुशील सिंह चाड़क चेयरमैन नेशंस डेवलपमेंट एसोसिएशन (एनडीए) ने वितरित किए। सुशील सिंह चाड़क अध्यक्ष एनडीए ने इस योजना को ऐतिहासिक करार दिया और लाभार्थियों को जम्मू व कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का संदेश दिया। जम्मू और कश्मीर स्वास्थ्य योजना (जेकेएचएस) जम्मू और कश्मीर के सभी निवासियों को निःशुल्क सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करेगी, जो वर्तमान में इस योजना के तहत कवर नहीं किए गए हैं। यह प्रति परिवार को पांच लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करेगी इसमें सरकारी कर्मचारी/पेंशन भोगी भी शामिल होंगे। योजना के तहत राज्य के सभी सरकारी जिला और उप-जिला अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा, मरीज मेडिकल कॉलेज और सहायक अस्पतालों में भी अपना इलाज करा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in