बरसात के कारण रूका है सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य: भाजपा नेता
बरसात के कारण रूका है सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य: भाजपा नेता

बरसात के कारण रूका है सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य: भाजपा नेता

मीरा साहिब, 01 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के आर.एस. पुरा के जिला प्रवक्ता सरदार दारा सिंह तथा मरालिया पंचायत के प्रतिनिधियों ने शनिवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी कि मरालिया मोड़ मीरा साहिब से लेकर डाक बंगला तक मुख्य सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य बरसात की वजह से विभाग द्वारा कुछ समय के लिए बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बरसात का मौसम खत्म होगा उसके बाद सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सड़क को मुद्दा बनाकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं और प्रदर्शन कर क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रहे हैं कि कार्य बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शन कर क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रहे हैं कि सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सड़कों पर तारकोल बिछाने का कार्य रुक जाता है जिसके चलते कुछ समय के लिए इस मार्ग पर भी तारकोल बिछाने का कार्य विभाग की तरफ से रोका गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने जब इस सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य शुरू करवाया था तो उन्होंने भी अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया था कि सड़क मरालिया मोड़ से लेकर डाक बंगला तक बनेगी और उनके पास जो टेंडर कॉपी है उसमें भी साफ लिखा हुआ है कि सड़क का कार्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ गिने-चुने लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए विरोध प्रदर्शन कर जनता को गुमराह कर रहे हैं कि सड़क का कार्य बंद हो गया है। सरदार दारा सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे लोगों के बहकावे में ना आएं जो विकास कार्यों में रुकावटें डालते हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि कुछ दिन के लिए काम रुका है जो जल्द शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर पंचायत के नायब सरपंच हरदेव सिंह, पंच मनमोहन कुमार, पंच रजनीश रामपाल, पंच बिरेंद्र कुमार संतोख सिंह, तरलोक सिंह, जसपाल सिंह तथा नरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in