फेक न्यूज़ फैलाकर सोपोर आतंकी हमले पर बनाई जा रही भ्रम की स्थिति
फेक न्यूज़ फैलाकर सोपोर आतंकी हमले पर बनाई जा रही भ्रम की स्थिति

फेक न्यूज़ फैलाकर सोपोर आतंकी हमले पर बनाई जा रही भ्रम की स्थिति

जम्मू, 01 जुलाई (हि स) । कश्मीर के सोपोर में बुधवार को हुए आतंकी हमले पर फेक न्यूज़ फैलाकर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। बुधवार को आतंकी हमले में क्रॉस फायरिंग के दौरान एक नागरिक की मौत हो गई थी जबकि 3 साल के बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया था। मृतक के पुत्र ने कहा कि सी आर पी एफ की जवाबी कार्रवाई में उसके पिता की मृत्यु हुई है। वही सोपोर एसएचओ अजीम खान ने कहा कि एनकाउंटर साइट की मस्जिद के ऊपर वाली बिल्डिंग से अचानक फायर शुरू हुआ जिसकी वजह से सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ। उन्होंने बताया कि उनका पहला मकसद 3 साल के बच्चे को बचाना था जिसके लिए उन्होंने फायरिंग की दिशा को बाधित करने के लिए गाड़ियां लगाई तथा बच्चे को बचाया गया। पुलिस के इस बयान तथा पुख्ता वीडियो के बावजूद बड़ी तेजी से फेक न्यूज़ को फैलाया जा रहा है। टि्वटर, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स पर फेक न्यूज़ को फैलाया जा रहा है जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in