प्रेस की आजादी को सुनिश्चित बनाएं उपराज्यपाल- सुरेंद्र सिंह मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग, प्रेस की आजादी को दबाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं
प्रेस की आजादी को सुनिश्चित बनाएं उपराज्यपाल- सुरेंद्र सिंह मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग, प्रेस की आजादी को दबाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं

प्रेस की आजादी को सुनिश्चित बनाएं उपराज्यपाल- सुरेंद्र सिंह मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग, प्रेस की आजादी को दबाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं

कठुआ, 31 अगस्त (हि.स.)। गत दिनों कठुआ शहर में एक पत्रकार पर पुलिस द्वारा कथित तौर पर दर्ज किए गए झूठे मामले के विरोध में विभिन्न संगठन अब सामने आ रहे हैं। सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने जममू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से प्रेस की आजादी को सुनिश्चित बनाने के लिए कदम उठाने के साथ साथ उपरोक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत जैसे महान देश के लोकतंत्र में सबसे मजबूत अगर कुछ है तो वो प्रेस की आजादी है। परंतु कठुआ में पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं ें हो रही हैं जिससे लग रहा है कि प्रेस को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कठुआ शहर में भी एक मामले को प्रेस द्वारा उठाया गया। जिसमें पुलिस अधिकारियों पर बाप-बेटी के रिश्ते पर लगाए गए आरोपों को भी सामने लाया। परंतु पुलिस ने प्रेस के साथियों पर ही साजिश के तहत मामला दर्ज करवा दिया। उन्होंने जिला पुलिस प्रमुख से कहा कि वे अपने विभाग को बचाने के बजाय इमानदारी से मामले की जांच करवाएं। ताकि सच सामने आ सके। उन्होंने उपराज्यपाल से अपील करते हुए कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से प्रेस का समर्थन करती है और आह्वान करती है कि प्रेस की आजादी को दबाने का प्रयास न किया जाए और अगर ऐसा होता है तो इसके विरोध में जन आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिल/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in