प्रेरक पुस्तक ‘द गोल्डन विजन’ का किया गया विमोचन
प्रेरक पुस्तक ‘द गोल्डन विजन’ का किया गया विमोचन

प्रेरक पुस्तक ‘द गोल्डन विजन’ का किया गया विमोचन

जम्मू, 12 नवबंर (हि.स.)। मीनल गुप्ता द्वारा लिखित प्रेरक पुस्तक ‘द गोल्डन विज़न’-दृष्टि मायने रखती है-अवसर पैदा किए जा सकते हैं का गुशवार को यहां प्रेस क्लब जम्मू में विमोचन किया गया। यह पुस्तक विशेष रूप से सभी किशोरों और युवाओं के लिए फायदेमंद है। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी मीनल गुप्ता शतरंज में एक कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता हैं। इसके अलावा वह जम्मू-कश्मीर की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं, जिन्हें राज्य पुरस्कार, शेर-ए-कश्मीर पुरस्कार, रंगील सिंह पुरस्कार के अलावा अन्य पुरस्कार भी मिले हैं। इस पुस्तक का संपादन अतुल कुमार गुप्ता, अध्यक्ष ऑल जेएंडके चेस एसोसिएशन द्वारा किया गया है। वह राजकीय महिला कालेज परेड जम्मू की अठारह वर्षीय प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हैं। उनको बहुत जल्दी कई देशों में जाने का मौका मिला और शुरुआती दौर में काफी संघर्ष के बाद खेल के क्षेत्र में बहुत सारे प्रदर्शन के साथ ही सफलता मिली। उन्होंने अपनी किताब के माध्यम से विशेष रूप से युवाओं के साथ अपने विचारों को कलमबद्ध करने और साझा करने के लिए आवश्यक समझा, जिसके लिए उन्हें लिखने में 2 साल लगे। उन्होंने कहा कि बुक निश्चित रूप से युवाओं के लिए गेम चेंजर और लाइफ चेंजर साबित होगी। पुस्तक पाठकों के लिए बोल्ड, व्यावहारिक और आधुनिक दृष्टि प्रस्तुत करती है। बुक जल्द ही प्रमुख बुक स्टोर्स पर उपलब्ध होगी और इसे अतुल-26गुप्ताएटदरेटआफजीमेलडाटकाम या व्हाट्सएप नंबर 9906010563 पर ईमेल पर भी ऑर्डर किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in