पैंथर्स पार्टी कठुआ इकाई ने पत्रकारवार्ता कर सरकार से इंटर स्टेट मूवमेंट खोलने और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की

पैंथर्स पार्टी कठुआ इकाई ने पत्रकारवार्ता कर सरकार से इंटर स्टेट मूवमेंट खोलने और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की
पैंथर्स पार्टी कठुआ इकाई ने पत्रकारवार्ता कर सरकार से इंटर स्टेट मूवमेंट खोलने और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की

कठुआ, 6 अक्तूबर (हि.स.)। पैंथर्स पार्टी कठुआ इकाई ने पत्रकारवार्ता कर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्ह से इंटर स्टेट मूवमेंट खोलने और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को पैंथर्स पार्टी कठुआ कार्यालय में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पैंथर्स पार्टी कठुआ जिला अध्यक्ष रॉबिन शर्मा द्वारा की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने सरकार की जनता विरोधी नीतियों को कोसते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते हर एक वर्ग मंदी की मार झेल रहा है, वही पूरे देश में कोरोना कॉल में आर्थिक सुधार लाने के लिए कें्रद सरकार ने इंटर स्टेट मूवमेंट खोल दी है, लेकिन जम्मू कश्मीर प्रदेश सरकार ने आज तक प्रदेश के प्रवेश द्वार नहीं खोले हैं। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शर्मा ने कहा कि इस कोरोना काल में सबसे बड़ा संकट अगर किसी पर आया है तो वह है गरीब लोग। उन्होंने कहा कि कठुआ के कई लोग पंजाब में रोजी-रोटी कमाने के लिए जाते हैं लेकिन प्रवेश द्वार बंद होने की वजह से उनकी रोजी-रोटी भी छीन गई है। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के कारण जम्मू-कश्मीर के लोग पिछले 7 महीनों से पीड़ित हैं। श्रमिक और मजदूर अपनी आजीविका अर्जित करने में सक्षम नहीं हैं क्योंकि लखनपुर सीमा तक आवाजाही प्रतिबंधित है। शर्मा ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी मरीज अस्पतालों में अपना इलाज करवाने जा रहे हैं, संबधित डाॅक्टर उनकी सही ढंग से स्वास्थ्य जांच नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीज अस्पतालों में पीड़ित हैं। कोई उचित देखभाल और उपचार प्रदान नहीं किया जाता है। अधिकांश वरिष्ठ चिकित्सक अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर इलाज के दौरान किसी की मृत्यु हो रही है तो अस्पताल प्रशासन उसे तुरंत कोरोना पाजिटिव करार देकर उसके अंतिम संस्कार का हक छीन रहे हैं। शर्मा ने कहा कि माननीय एलजी मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर के सभी अस्पताल में जाना चाहिए और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं उन्होंने अपील की है कि लखनपुर सीमा और अन्य सभी संबंधित क्षेत्रों को शीघ्र ही खोला जाए अन्यथा पैंथर्स पार्टी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनदीप सिंह, शहर अध्यक्ष इंद्र पाल सिंह, युवा अध्यक्ष शुभम शर्मा, तहसील अध्यक्ष कठुआ अमनदीप सिंह, रॉकी, अजय कुमार, कार्तिक शर्मा और दविंद्र खजूरिया उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in