पीडीपी ने कहा पुलिस ने रोका शांतिपूर्ण प्रदर्शन कई नेता गिरफ्तार
पीडीपी ने कहा पुलिस ने रोका शांतिपूर्ण प्रदर्शन कई नेता गिरफ्तार

पीडीपी ने कहा पुलिस ने रोका शांतिपूर्ण प्रदर्शन कई नेता गिरफ्तार

जम्मू, 27 अगस्त ( हि स ) । जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने गुरुवार को कहा कि पुलिस ने उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकते हुए उनके कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पार्टी की तरफ से कहा गया कि यह प्रदर्शन राजनेताओं के डिटेंशन, युवाओं के उत्पीड़न, मीडिया में फैलाया जा रहा झूठ और अधिकारों के उल्लंघन को लेकर था। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था इसके बावजूद पीडीपी नेता रौफ भट्ट, हामिद कुशीन, शांति सिंह आरिफ लेग्रु तथा मोहम्मद आमीन को हिरासत में लिया गया है। वही राजनीतिक मंच पर जगह तलाश रही पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर में तथा बाहर डिटेंशन में रखे कश्मीरियों के लिए प्रदर्शन कर रहे पीडीपी नेताओं को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य करने के लिए प्रशासन का संस्थागत दमन उजागर हो गया है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी अब राजद्रोह के समान है। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in