पीडीपी की बैठक स्थगित, किसी भी नेता को बैठक स्थल पर जाने की नहीं मिली अनुमति
पीडीपी की बैठक स्थगित, किसी भी नेता को बैठक स्थल पर जाने की नहीं मिली अनुमति

पीडीपी की बैठक स्थगित, किसी भी नेता को बैठक स्थल पर जाने की नहीं मिली अनुमति

श्रीनगर, 03 सितम्बर हि.स.। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी की वीरवार को होने वाली बैठक स्थगित हो क्योंकि पुलिस प्रशासन ने उनके नेताओं को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने पार्टी के कई नेताओं को घर से बाहर जाने ही नहीं दिया। यह बैठक सुबह 11 बजे होनी थी। पीडीपी के प्रवक्ता मोहित भान कहा कि इस बैठक में जिला-स्तर के नेताओं को बुलाया गया था। पार्टी के कई प्रमुख नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए घरों से निकलने की इजाजत नहीं दी गई। इन नेताओं में नईम अख्तर, सरताज, खुर्शीद आलम, ऐजाज मीर, जीएनएल हंजुरा, अब्दुल रहमान वीरी, वहीद रहमान पारा सहित कई नेता शामिल थे। बता दें कि पार्टी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर ने अपने टाइम लाइन पर वीडियो भी शेयर की है जिसमें उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान उन्हें घर से बाहर जाने से रोक रहे हैं। वीडियों में पुलिसकर्मी उनसे कह रहे हैं कि आपको बाहर जाने की अनुमति नहीं है। नईम अख्तर ने उन्हें रोकने के लिए दिए गए आदेश का लिखित आर्डर दिखाने को कहा तो पुलिसकर्मी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। नईम अख्तर को पैदल चलकर जाने को भी पुलिसकर्मी ने मना कर दिया। नईम अख्तर ने अपने ट्विटर पर लिखा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सरकार द्वारा दिखाए गए दस्तावेजों में वह आजाद हैं परंतु सच तो यह है कि पीडीपी के अधिकतर नेता अभी भी गैरकानूनी बंदी है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in