पवित्र छड़ी यात्रा को लेकर शिव सेना डोगरा फ्रंट ने की पत्रकारवार्ता
पवित्र छड़ी यात्रा को लेकर शिव सेना डोगरा फ्रंट ने की पत्रकारवार्ता

पवित्र छड़ी यात्रा को लेकर शिव सेना डोगरा फ्रंट ने की पत्रकारवार्ता

कठुआ, 11 अक्तूबर (हि.स.)। शिव सेना डोगरा फ्रंट कठुआ द्वारा पवित्र छड़ी यात्रा को लेकर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र उत्सव पर मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पवित्र छड़ी यात्रा रवाना होगी। शिव सेना डोगरा फ्रंट के नरेंद्र तांगड़ी ने आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हर वर्ष हजारों की तादात में श्रद्वालु पवित्र छड़ी यात्रा में शामिल होते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस वार वर्षों पुरानी छड़ी यात्रा पर इसका असर पड़ा है। उन्होंने ने कहा कि एसओपी के नियमों का पालन करते हुए इस वर्ष सिर्फ पांच हजार श्रद्वालु ही छड़ी यात्रा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले नवरात्र पर कठुआ से मां वैष्णो के दर्शनों के लिए जत्था रवाना होगा। इससे पहले मां आशापूर्णी मंदिर में छड़ी स्नान होगा और बाद में यात्रा जम्मू के लिए जाएगी। वहां से अन्य भक्तों के लिए एक ही जत्था मां वैष्णो के दरबार के लिए रवाना होगा। वे इस यात्रा में मां वैष्णो से देश की मंगलकामना और महामारी के खात्मे की प्रार्थना करेंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in