पंजाबी भाषा को अधिकारिक भाषा में शामिल करने की मांग को लेकर सर्व धर्म सेवा समिती ने की पत्रकारवार्ता
पंजाबी भाषा को अधिकारिक भाषा में शामिल करने की मांग को लेकर सर्व धर्म सेवा समिती ने की पत्रकारवार्ता

पंजाबी भाषा को अधिकारिक भाषा में शामिल करने की मांग को लेकर सर्व धर्म सेवा समिती ने की पत्रकारवार्ता

कठुआ, 20 सितंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में पंजाबी भाषा को अधिकारिक भाषा में शामिल करने की मांग को लेकर सर्व धर्म सेवा समिती द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान समीति के सदस्यों ने पंजाबी भाषा को अधिकारिक भाषा में शामिल करने की मांग की। वही इस दौरान सर्व धर्म सेवा समीति के राज्य प्रधान नवजोत सिंह सिदू ने कहा कि युवाओं ने पंजाबी भाषा को शामिल करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ रोष है। उन्होनें कहा कि‘जम्मू कश्मीर में आधिकारिक भाषाओं की सूची में पंजाबी को शामिल नही किया गया। जिसका हम विरोध करते है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाज के सभी वर्गों से समर्थन के बावजूद केंद्र ने उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया है । उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है और किसी भी प्रकार के भेदभाव के खिलाफ अपनी आवाज उठाना हमारा अधिकार है। उन्होनें कहा कि हम सरकार से अपील करते है कि हमारी इस मांग को पुरा कियरा जाए नही तो मजबूरन हमें सडकों पर उतरना पडेंगाा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in