पंचायती राज मजबूत होगा तो तभी देश मजबूत होगा: चंदेल
पंचायती राज मजबूत होगा तो तभी देश मजबूत होगा: चंदेल

पंचायती राज मजबूत होगा तो तभी देश मजबूत होगा: चंदेल

जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय महामंत्री राजू चंदेल ने गुरूवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा की देश में पंचायती राज पूरी तरहतभी कामयाब होगा जब जम्मू कश्मीर के पंचों सपरंचों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाएगा। जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही। सर्वप्रथम पंचायती राज मंत्रालय, गृह मंत्रालय के साथ-साथ सभी मंत्रालय, बैंकों आदि को पंचायती राज को पूरी तरह सहयोग करें। आज देश में पंचायती राज को मजबूत करने के लिए अधिकारी स्तर पर पूरी तरह सहयोग नहीं दिया जाता जिसकी वजह से पंचायती कामकाज ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में पंचायती राज अगर पूरी तरह मजबूत हो जाए तो कानून व्यवस्था व कृषि व्यवस्था में संपूर्ण भारतवर्ष पूरी तरह आत्म निर्भर हो सकता है जैसा कि हमारे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं परंतु यह तभी संभव होगा जब देश के तमाम मंत्रालय के अधिकारी पंचायती राज पंच सरपंचों को अपना पूर्ण सहयोग दें। जम्मू कश्मीर में पंच सरपंच को आतंकवाद के चलते जमीनी स्तर पर अपने कार्य करने में सर्वाधिक कठिनाई उत्पन्न होती है। आए दिन यहां पंच सरपंचों को आतंकवादी मौत के घाट उतार रहे हैं अथवा धमकी दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पंच सरपंचों को सिक्योरिटी सरकारी आवास की सबसे ज्यादा आवश्यकता है ना कि राजनीतिक दल के नेताओं को। चंदेल ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पंच सरपंच यहां पर हीरो हैं। राजनेताओं से ज्यादा जमीनी स्तर पर पंच सरपंच ग्राउंड लेवल पर कार्य करते हैं इसी वजह से यह हीरो हैं। इन हीरो का ख्याल रखने के लिए सरकार के तमाम मंत्रालय को कदम से कदम मिलाकर जम्मू कश्मीर में कार्य करने की आवश्यकता है। तभी जम्मू कश्मीर मजबूत होगा। आज हमारे देश की सेना सीमाओं पर देश को सुरक्षा कवच देने के लिए आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं और किसान, सरपंच पंच देश को देश को तरक्की देने का कार्य कर रहे हैं। हमारे देश के पंच सरपंच किसानों को, भूमिहीनों को पिछले 70 वर्षों से मजबूत करते चले आ रहे हैं परंतु विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनके नेताओं ने देश को लूटा है और कमजोर किया है। हमें अपने देश के पंच सरपंचों को मजबूत करना है तभी देश मजबूत होगा और आत्मनिर्भर होगा तथा जम्मू कश्मीर में तेजी से तरक्की लाने के लिए 4 जी इंटरनेट तत्काल प्रभाव से केंद्र सरकार शुरू करें। कोरोना काल के चलते छात्रों का भविष्य अंधकार में चला गया है। ऑनलाइन कक्षाएं तक इंटरनेट की स्पीड धीमी होने के कारण छात्र नहीं पढ़ पा रहे। इसलिए 4 जी इंटरनेट जम्मू कश्मीर में तुरंत बहाल हो। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in