पंचायत सदस्यों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में नाले का कार्य शुरू करवाया
पंचायत सदस्यों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में नाले का कार्य शुरू करवाया

पंचायत सदस्यों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में नाले का कार्य शुरू करवाया

आर.एस. पुरा, 29 सितंबर (हि.स.)। ब्लॉक अरनिया की पंचायत पचेल के सरपंच सुभाष सैनी ने मंगलवार को पंचायत के गांव कूल में दो लाख की लागत से बनने वाले नाले का कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर पंचायत के प्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर सरपंच सुभाष सैनी ने कहा कि लोगों की पुरानी मांग थी जिसे पूरा कर दिया गया है और आने वाले दिनों में भी पंचायत में विकास कार्यों को जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान उन्होंने गांव के लोगों के साथ जो वायदा किया था कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा और आज विकास कार्य शुरू होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को पंचायत स्तर पर लागू करवाने हेतु हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अटल ज्योति अभियान के तहत पंचायत के हर एक गांव में लाइट लगाने का कार्य भी तेजी के साथ जारी है ताकि रात के समय लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभी भी पंचायत में कुछ विकास कार्य होने बाकी हैं जिनको करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द रुके हुए विकास कार्यों को करवाने के लिए फंड जारी नहीं किया तो पंचायत बैक टू विलेज कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी। सैनी ने कहा कि पंचायत के अधीन आते सभी गांव में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर पंच रविंद्र कुमार, गणेश कुमार कुलदीप राज सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in